ग्रेटर नोएडा: बिसरख स्थित गौतमबुद्ध बालक इंटर कॉलेज में आज पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीरज सिंह, प्रमोद कुमार सिंह व जया पांडे जी के द्वारा या गया। पौधरोपण कार्यक्रम में बच्चों को वृक्ष ही जीवन है की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर छात्रों ने वृक्ष की उपयोगिता पर अपने अपने विचार रखें तथा उनकी रक्षा पर जोर दिया। इस दौरान अध्यापक जवाहर सिंह, श्रीमती अनु सिंह सहित अन्य शिक्षक एवं स्कूल कर्मचारी भी शामिल रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव कुमार ने भी वृक्षारोपण पर जोर देकर कहा कि हमें अपने घरों में भी छोटे-छोटे पौधे लगाने चाहिए।