Korean Food Festival

ग्रेटर नोएडा : कोरियाई संस्कृति, संगीत और भोजन के प्रति दिल्ली एनसीआर के लोगों के क्रेज को देखते हुए ग्रेटर नोएडा में पहली बार कोरियाई फूड फेस्‍टविल कलनरी मार्वेल्स ऑफ कोरियल क्युजीन का आयोजन किया गया है। शानदार कोरियन फूड की विविधताओं से भरपूर इस 10 दिवसीय उत्सव की शुरूआत क्राउन प्लाजा होटल में हो गई है। इंटरकॉन्टिनेंटल होटल सियोल कोरिया के विशेषज्ञ शेफ योन वांग और जून सोक पार्क के नेतृत्व में लोगों को स्वादिष्ट कोरियाई डिश का स्वाद लेने का मौका मिलेगा।

इस फूड फेस्टिवल के माध्यम से दिल्ली एनसीआर के लोगों को अपने शहर में कोरियाई भोजन का स्वाद मिलेगा। यहां कोरिया की विभिन्न पसंदीदा डिश में स्पाइसी नूडल्स, राइस केक, किमबैप समेत विभिन्न डिश शामिल हैं। इस फूड फेस्टिवल के दौरान केवल डिनर का विकल्प उपलब्‍ध है, जहां 2,999 रुपए के डिनर पैकेज से लेकर 4,499 रुपए के 90 मिनट तक अनलिमिटेड हाउस ब्रांड का आनंद लेने का विकल्प मिलेगा।

क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा के जनरल मैनेजर शरद उपाध्याय का कहना है कि किसी भी संस्कृति को समझने के लिए वहां का खानपान सबसे अच्छा तरीका होता है। इस फूड फेस्टिवल का आयोजन करते हुए प्रसन्नता हो रही है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में यह अपनी तरह का पहला फेस्टिवल है।