ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सेक्टर जीटा-1 स्थित साकीपुर गांव में नियमित साफ सफाई न होने के कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में आज साकीपुर ग्रामवासियों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को शिकायती पत्र लिखकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने की है।
ग्रामवासियों ने “युवा शक्ति संगठन” की ओर से मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि साकीपुर गांव में पिछले 2 महीने से सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं हो रही है। गांव में नियमित साफ सफाई न होने के कारण नालियां गंदगी से पूरी तरह जाम हो गई हैं। कई बार सफाई कर्मचारी व ठेकेदार को अवगत कराया जा चुका है परन्तु पूरे गांव में केवल 3 सफाई कर्मचारी ही काम पर रहते हैं।
प्राधिकरण की तरफ से डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की व्यवस्था है, परंतु गलियों से भी गंदगी नहीं निकाली जा रही है। गंदगी की वजह से गांव में मच्छरों का मक्खियों का प्रकोप बढ़ रहा है। जिसके कारण संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है। ग्रामवासियों का आरोप है कि ठेकेदार किसी की बात नहीं सुन रहा है। उन्होंने प्राधिकरण के सीईओ से उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।