Yamuna express way industrial development authority

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में प्रॉपर्टी खरीदने अथवा बेचने वालों को प्राधिकरण दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। यमुना प्राधिकरण की शानदार पहल पर अब यमुना क्षेत्र में 1 जून 2022 से कोई भी प्रॉपर्टी ऑनलाइन खरीदी या बेची जा सकती है। इसके लिए ऑनलाइन वेबसाइट तैयार हो गई है। जिसको 1 जून 2022 से शुरू किया जाएगा। जिसके बाद निवेशक देश विदेश में कहीं पर भी बैठकर कभी भी अपनी प्रॉपर्टी यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में खरीद या बेच सकते हैं। प्राधिकरण द्वारा यह फैसला भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। इस फैसले से पारदर्शिता आएगी। निवेशक दलालों के चंगुल से बच जाएंगे।

यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं कि निवेशक अधिकतर दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं। इसके अलावा लोगों को जेवर एयरपोर्ट के पास या यमुना सिटी में जमीन खरीदने के लिए काफी दूर से आना पड़ता है। काफी बार ऐसा भी हुआ है कि हमारे यहां काम करने वाले कर्मचारियों से विदेश में बैठे लोगों ने संपर्क किया और जमीन खरीदने की बात की है। ऐसे लोग काफी बार ठगी का शिकार भी हो जाते हैं।

डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि ऑनलाइन सुविधा लागू होने से क्रेता-विक्रेता को प्राधिकरण कार्यालय आने की कोई जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन कहीं से भी किया जा सकेगा। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ बैंक में जमा शुल्क का चालान भी ऑनलाइन देना होगा। सत्यापन के लिए क्रेता-विक्रेता को कार्यालय आने के बजाय आधार ओटीपी के तहत उनके डिजिटल हस्ताक्षर सत्यापित किए जाएंगे। चालान का सत्यापन भी बार कोड, क्यूआर कोड या होलोग्राम के जरिए होगा। इसके लिए प्राधिकरण बैंकों के साथ बैठक कर व्यवस्था बनाएगा। इसके लिए एक वेबसाइट तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में आवेदन का निस्तारण न करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।