Draw of Yamuna Authority's residential plot scheme RPS08(A)/2024

YEIDA Plot Scheme 2024: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखण्ड योजना RPS08(A)/2024 का ड्रा लाटरी के माध्यम से कल यानी 27.12.2024 को प्रातः 10:00 बजे Hall No- 01, India Expo Center & Mart, Greater Noida, Uttar Pradesh. में किया जायेगा। योजना में सम्मिलित भूखण्डों का आवंटन ड्रा मैनुअल पद्धति पर (पर्ची के माध्यम से) किया जायेगा। ड्रा से पूर्व समस्त प्राप्त आवेदनों की सूची अर्ह / अनर्हय कारण के साथ प्राधिकरण की वेब साईट पर दिनांक 23.12.2024 को प्रकाशित की जा चुकी है।

आवंटन समिति व पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में ड्रा की प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी। प्राधिकरण द्वारा ड्रा की फोटोग्राफी, विडियोग्राफी के साथ-साथ ड्रा का सीधा प्रसारण प्राधिकरण के फेसबुक पेज / यूटयूब/दूरदर्शन (यू.पी.) चैनल एवं अन्य इलैक्ट्रानिक मिडिया पर लाईव स्ट्रीमिंग प्रातः 10:00 बजे से किया जायेगा। इस हेतु विभिन्न लाईव स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के लिंक निम्नवत् जारी किये जा रहे हैं:-

कुल प्राप्त आवेदन : 112009

कुल अपात्र आवेदन:  306

कुल पात्र आवेदन : 111703

पात्र आवेदनों की स्थिति

क्रम सख्याभूखण्ड का आकार (वर्ग मी)उपलब्ध भूखण्डकुल आवेदकआवंटित भूखण्ड
1120 वर्ग मीटर10023985100
2162 वर्ग मीटर16936403169
3200 वर्ग मीटर17248170172
4250 वर्ग मीटर06181906
5260 वर्ग मीटर04132604
 कुल451111703