पौड़ी: पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने सोमवार को कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के सुधारीकरण कार्य का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि इन सड़कों के सुधारीकरण से क्षेत्र के लोगों को आवाजाही करने में काफी मदद मिलेगी।

विधायक पोरी ने कांसखेत में 198.39 लाख की लागत वाली कांसखेत- असगढ -बड़कोट और 341.77 लाख लागत वाली बूंगा बैंड साकनीखेत-भैडगांव सड़क के सुधारीकरण का लोकार्पण करने सहित ग्राम बुटली गांव को जोड़ने वाली करीब 53.40 लाख की लगात वाले मोटर मार्ग शिलान्यास किया। विधायक पोरी ने कहा कि सड़कों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से लंबे समय से मांग की जा रही है।

इस दौरान विधायक ने घंडियाल गढ़कोट सोलिंग एवं पेंटिंग कार्य का औचिक निरीक्षण भी किया और कार्यों में जो कमियां पाई गई उन्हें सुधार करने हेतु मौके पर उपस्थित कनिष्ठ अभियंता को निर्देशित किया।

इस अवसर पर उनके साथ विधायक प्रतिनिधि वीरेंद्र बिष्ट, सुशील रावत, मनोज नैथानी, जगपाल नेगी, चित्र सिंह रावत, ग्राम पंचायत प्रशासक उर्मिला देवी, गौतम रावत, नवीन जुगरान, बंटी रावत, अशोक रावत सहित स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे।