car accident
file photo

श्रीनगर गढ़वाल : केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के यात्रियों की कार बदरीनाथ-ऋषिकेश राजमार्ग पर जुयालगढ़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार कार में कुल पांच लोग सवार थे। जिसमें तीन की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत में कुछ सुधार बताया जा रहा है। मृतकों में दो युवक एवं एक युवती शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के एक इंश्योरेंस बीमा कंपनी में काम करने वाली ज्योति (36) उसके पति अमित कुमार (37) व उसके सहकर्मी हरेन्द्र (23), अनुराग (27), व मीनाक्षी (24) शुक्रवार को दिल्ली से केदारनाथ की यात्रा पर निकले थे। केदारनाथ दर्शन के बाद वे रविवार को वापस दिल्ली के लिए जा रहे थे कि अचानक जुयालगढ़ के पास उनकी कार अनियंत्रि हो कर गहरी खाई में जा गिरी। कार चला रहे अमित ने पुलिस को बताया कि उनकी कार के आगे से अचानक कोई व्यक्ति आ गया था उसको बचाने के चक्कर में उन्होंने ब्रेक मारा जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। अमित व ज्योति को स्थानीय लोगों की मद्द से बेस चिकित्सालय श्रीनगर में भर्ती किया गया। ये दोनों मोदी नगर मेरठ के रहने वाले हैं जबकि मृतक हरेन्द्र शहादरा दिल्ली, अनुराग बल्लभगढ़, फरीदाबाद व मीनाक्षी नांगलोई दिल्ली की रहने वाली है। ये तीनों ज्योति के साथ दिल्ली में ही एक प्रतिष्ठित बीमा कंपनी में काम करते हैं। और वीक एंड में छुट्टी लेकर केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे थे। कोतवाल कीर्तिनगर ने बताया कि दोनों घयलों को दिल्ली भेज दिया गया है जबकि मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।