Science-Motivation

श्रीनगर गढ़वाल: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के स्कूली शिक्षा विभाग  द्वारा बिरला परिसर (श्रीनगर गढ़वाल) में “Pt. Madan Mohan Malviya National Mission On Teachers and Training” योजना के अन्तर्गत आयोजित “Science Motivation Programme for School Teachers” की 6 दिवसीय कार्यशाला का समापन हो गया है. विभागीय प्रशिक्षणों के इतर विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित स्कूली शिक्षकों हेतु Science Motivation की यह 6 दिवसीय कार्यशाला सभी प्रतिभागी (Science Teachers) हेतु शानदार, उद्देश्यपूर्ण, अधिगम से पूर्ण एवं बहुत सार्थक रही.

इस कार्यशाला में वास्तविक विकास की अवधारणा (शिक्षा), Personality Development, Psychology, Students की Unique प्रतिभा को जानना व उसे आगे बढ़ाना, Science Teaching  में Values,  बच्चों में Scientific Attitude/ Temperament विकसित करना, NCF -2005, Integrated Learning, Antarctica की बातों की जानकारी, केमिस्ट्री लैब  में प्रयोग के दौरान Precautions, HAPPRC की Visit (Various Plants का अवलोकन, Biotech Lab, Tissue Culture आदि की जानकारी), Assessment and Evaluation in Teaching, Use Of ICT in Schools, Natural Science, School Level  पर Science  में स्टूडेंट्स के लिए चल रहीं विभिन्न योजनाओं (Inspire Award, KVPY आदि) की जानकारी, Mind Science, Action Research, Science में कबाड़ से जुगाड़/Low Cost Teaching Aids In Science Teaching  आदि पर Respected Resource Persons द्वारा उपयोगी Lecture दिए गए.Science-Motivation

इस कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर प्रो. पीके जोशी, ओर्गानिज़िंग सेक्रेटरी प्रो. रमा मैखुरी, को- ओर्गानिज़िंग सेक्रेटरी डॉ. अनिल कुमार नौटियाल थे. र्रिसर्च स्कॉलर शंकर परगाई, सिद्धार्थ लोहानी, संजीव, राम राज भंडारी, तृप्ति अग्रवाल आदि ने भी इस कार्यशाला में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुल 30  विज्ञान शिक्षकों ने इस महत्वपूर्ण एवं कार्यशाला में प्रतिभाग किया.

आज इस Valedictory Session में अतिथि के रूप में HAPPRC के डायरेक्टर प्रो. एआर नौटियाल. एवं  IQAC के डायरेक्टर/ साइंस फैकल्टी प्रो. ओपी गुसाईं की गरिमामय उपस्थिति रही. कार्यक्रम की शुरुआत में मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रतिभागी  शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना से हुई.

मंचासीन प्रो. पीके जोशी   ने अतिथियों हेतु स्वागत भाषण दिया. शिक्षक पीयुष धस्माना ने इस 6 दिवसीय पूरी  कार्यशाला की आख्या सदन में रखी.  आज के मंचासीन अतिथि प्रो. ओपी गुसाईं  एवं प्रो. एआर नौटियाल ने  दैनिक जीवन में Scientific Approach अपनाने, Responsibility को Accountability में बदलने एवं Students को Motivate करने की बात की. कार्यशाला का फीडबैक शिक्षक उम्मेद सिंह मेहरा ने किया.  कार्यशाला की उपयोगिता पर शिक्षिका सरिता नौटियाल ने अपने विचार रखे.

इस अवसर पर रिसर्च स्कॉलर तृप्ति अग्रवाल, शिक्षक अमित नौडियाल, डॉ. अशोक बडोनी, संदीप रावत आदि ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं.  इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागी विज्ञानं शिक्षकों को  सर्टिफिकेट  दिए गए. Valedictory Session के अंत में सभी अतिथियों, सभी प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं हेतु प्रो. रमा मैखुरी. ने वोट ऑफ़ थैंक्स दिया.  कार्यक्रम का संचालन प्रतिभागी शिक्षक संदीप रावत ने किया.

यह भी पढ़ें:

कल्जीखाल में ब्लॉक स्तरीय योग ओलंपियाड में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा