coronavirus (covid-19) : उत्तराखंड में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर 3 बजे जारी पहले हेल्थ बुलेटिन में 08 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। जबकि रात 8 बजे जारी दूसरी हेल्थ बुलेटिन में 07 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अभी अभी प्राप्त कोरोना सैंपल जाँच रिपोर्ट के मुताबिक जिला पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल और उधम सिंह नगर में COVID-19 के 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 111 हो गया है।
वीसीएसजी राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर लैब की टेस्ट रिपोर्ट में पौड़ी गढ़वाल का 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के मुताबिक युवक गुड़गाँव से उत्तराखंड लौटा था। दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला जिला उधमसिंह नगर का है जहाँ एक 46 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह व्यक्ति मुम्बई (महाराष्ट्र) से लौटा था। इसके अलावा 05 कोरोना पॉजिटिव केस नैनीताल जिले से हैं। वीआरडीएल लैब हल्द्वानी द्वारा प्राप्त सैंपल रिपोर्ट में नैनीताल जिले की 31 साल की महिला, 19 साल का युवक, 11 साल का बालक, 50 साल की महिला, तथा 21 साल की युवती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 111 पहुँच गई है। वहीं 52 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों के चलते अब कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बीते 10 दिनों में राज्य में 47 लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
मंगलवार को प्रदेश में एक ही दिन में 14 कोरोना पॉजिटिव मामलों ने प्रदेश में अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उत्तराखंड में पहला कोरोना संक्रमित मामला 15 मार्च को आया था। इसके बाद से 16 मई को प्रदेश में सबसे अधिक 9 संक्रमित मामले मिले थे, जबकि आज मंगलवार को सबसे ज्यादा 14 संक्रमित मामले मिले हैं।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में आज फिर मिले 08 कोरोना पॉजिटिव, 104 पहुंचा संक्रमित मरीजों आंकड़ा