श्रीनगर गढ़वाल : बीते कुछ दिनों से श्रीनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के लगातार मामले आ रहे हैं। रविवार को श्रीनगर व श्रीकोट क्षेत्र में 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उसके बाद वहीँ सोमवार को भी यहाँ 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। वहीँ आज मंगलवार को श्रीनगर में कोरोना संक्रमण के सात नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद श्रीनगर तथा श्रीकोट में तीन नए कंटेनमेंट जोन बनाए गये। कुल मिलाकर अबतक श्रीनगर में चार क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित हो चुके हैं।
जिनमे से एक कंटेनमेंट जोन श्रीनगर के मस्जिद वाली गली क्षेत्र में बनाया गया है। यहां कीर्ति नगर कोतवाली में तैनात एक पुलिस कर्मी रहता है जो कोरोना संक्रमित पाया गया है। दूसरा कंटेनमेंट जोन कंसमर्दनी मार्ग में भी बना है। यहां भी दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा बेस हॉस्पिटल की आवासीय कॉलोनी में 10 लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद पूरी बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जबकि गणेश बाजार में एक वरिष्ठ चिकित्सक के कोरोना पाजीटिव आने के बाद यहाँ भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। जिसके बाद श्रीनगर क्षेत्र के लोगों मे दहशत का माहौल है। प्रशासन द्वारा संक्रमित इलाकों में सैनिटाजेशन करने के साथ ही बड़ी संख्या में संदिग्धों की सैंपल टेस्टिंग कराई जा रही है।
वहीँ पूरे प्रदेश की बात करें तो आज उत्तराखंड में कुल 571 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि 11 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रद्रेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20,398 हो गया। एक्टिव केस भी छह हजार पार हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज 10127 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 571 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सबसे ज्यादा 169 कोरोना संक्रमित मरीज देहरादून जिले में मिले हैं। नैनीताल जिले में 106, ऊधमसिंह नगर में 79, हरिद्वार में 63, टिहरी में 42, अल्मोड़ा में 29, चंपावत में 25, पौड़ी में 22, उत्तरकाशी में 20, बागेश्वर में सात, रुद्रप्रयाग में छह और चमोली जिले में तीन कोरोना मरीज मिले हैं।
यह भी पढ़ें: