सतपुली : राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज एकेश्वर की 10वीं कक्षा की छात्रा आयुषी वेदवाल ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 95.20 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में 15वाँ स्थान प्राप्त किया।
विकासखंड एकेश्वर के ग्राम पाताल निवासी आयुषी के पिता माणिकलाल वेदवाल प्राइवेट नौकरी करते है। जबकि आयुषी की माता श्रीमती दमयंती देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री है। आयुषी की माता ने जलेबी खिलाकर अपनी बेटी की सफलता की खुशी मनायी। आयुषी ने कहा कि मैं अपने परिणाम का श्रेय अपनी शिक्षिकाओं व अपने माता-पिता को देती हूं।
मनीष खुगशाल स्वतन्त्र
यह भी पढ़ें:
12वीं बोर्ड परीक्षा मे में विद्या मंदिर सतपुली के प्रांशुल ने प्रदेश में हासिल की 20वीं रैंक
यह भी पढ़ें:
10वीं बोर्ड परीक्षा मे इण्टर कॉलेज नौगांवखाल की संस्कृति ने प्राप्त किया 14वॉ स्थान



