Mathematics Pleasure YouTube channel

MATHEMATICSPLEASURE: राजकीय इंटर कॉलेज हिंसरियाखाल के गणित प्रवक्ता डा. हर्षमणि पाण्डेय ने अपने YouTube Channel ‘MATHEMATICS PLEASURE’ पर कक्षा-6 से कक्षा-12 तक के गणित के छात्र/छात्राओं के लिए 1600 वीडियो अपलोड कर दिये हैं। जो कि 850 घण्टे से भी अधिक समय के हैं। शिक्षक डा. हर्षमणि पाण्डेय ने यह चैनल कोरोनाकाल में गणित पढ़ाने के लिए बनाया था। धीरे-धीरे यह चैनल गणित के विद्यार्थियों के बीच पोपुलर होता जा रहा है।

डॉ. पाण्डेय का उद्देश्य यह है कि घर पर ही विद्यार्थी को गणित का सम्पूर्ण पाठ्यक्रम उपलब्ध होने पर उसे ट्यूशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ट्यूशन में खर्च होने वाला समय और धन की बचत होगी। ट्यूशन हेतु आने-जाने में विद्यार्थियों का काफी समय बर्बाद हो जाता है अतः घर बैठे ही सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का अध्ययन किया जा सकता है। कक्षा-10 और कक्षा-12 गणित की बोर्ड परीक्षा की तैयारी हेतु विभिन्न वर्षों के पेपर भी हल किये गये हैं, जिससे परीक्षा पैटर्न को समझने में बच्चों को आसानी होगी। प्रत्येक कक्षा हेतु अलग-अलग प्ले-लिस्ट बनायी  गयी हैं। जिससे विद्यार्थियों को अपनी कक्षा का पाठ्यक्रम आसानी से उपलब्ध हो जायेगा। कैरियर काउन्सलिंग और मोटिवेशन हेतु अलग से प्ले-लिस्ट बनायी गयी है जो बच्चों के भविष्य निर्माण में उनकी मदद करेगा।

YouTube channel    MATHEMATICS PLEASURE

https://youtube.com/@mathematicspleasure?si=Wsn6-VAtLDMlT-g-