covid-19-case-in-uttarakhand

Corona case in Uttarakhand : उत्तराखंड में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश में 200 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जोकि करीब तीन महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले हैं। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 98880 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को 11848 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 200 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. हरिद्वार में सबसे ज्यादा 71, देहरादून में 63, नैनीताल में 22, ऊधमसिंह नगर में 14, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में आठ-आठ और पिथौरागढ़ में पांच तथा अल्मोड़ा में एक कोरोना संक्रमित मिले हैं। बागेश्वर, चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी में एक भी संक्रमित नहीं मिला है।

इसके साथ ही बुधवार को 49 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 94634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 1115 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें:

Haridwar Kumbh 2021: एक से 30 अप्रैल तक होगा हरिद्वार महाकुंभ, हाईकोर्ट का आदेश कोविड निगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी