corona-case-reached-3-lakhs in india

Corana case in Haridwar: कुंभ नगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के आयोजन से ठीक पहले हरिद्वार क्षेत्र के हरिपुर कलां स्थित गीता कुटीर आश्रम में 32 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। मामले में तत्काल कार्यवाई करते हुए प्रशासन ने आश्रम को सील कर दिया है। संक्रमितों में आश्रम के कर्मचारी, विद्यार्थी और वृद्ध शामिल हैं। इस आश्रम में भी तीर्थयात्री बड़ी तादाद में ठहर रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं में से किसी संक्रमित तीर्थयात्री से आश्रम के कर्मचारियों और संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों को कोरोना हुआ। फिलहाल संक्रमितों को आश्रम के विद्यालय में आइसोलेट किया गया है। वहीं आश्रम के अन्य कर्मचारियों की आरटीपीसीआर कोविड जांच की जा रही है। सीएमओ डा. एसके झा ने बताया कि देहरादून प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर संक्रमण नियंत्रण के लिए कार्यवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चिन्हित कर सूची तैयार कर रहा है। अगर संपर्क में आए लोगों में हरिद्वार के निवासी भी शामिल होंगे तो उनकी आरटीपीसीआर कोविड जांच की जाएगी।

हरिद्वार में एक अप्रैल से महाकुंभ मेला शुरु होने जा रहा है। कुंभ मेला में श्रद्धालुओं समेत सभी को एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) का सख्ती से पालन करना होगा। एसओपी के हिसाब से बॉर्डर पर पुलिस फोर्स की ड्यूटी लगा दी गई है। यहां श्रद्धालुओं और हर आने वाले लोगों की चेकिंग की जाएगी।

कुंभ मेला के पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल के अनुसार बिना कोराना जांच प्रमाणपत्र के बार्डर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए जांच सुविधा रहेगी। जांच के दौरान उनके मोबाइल नंबर लिए जाएंगे। अगर कोई पॉजिटिव आता है तो पुलिस की सर्विलांस टीम उसको फॉलो करेगी।

इसके अलावा टिहरी के कोडियाला स्थित ताज होटल में 83 लोगों के कोरोना पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम मचा हुआ है। होटल के 97 लोगों के स्टाफ में से 83 लोग पॉजिटिव निकले हैं।