coronavirus covid-19

Coronavirus Update uttarakhand : उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 749 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रात 8 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 22 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इससे पहले आज दोपहर में भी राज्य में 11 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये थे. जिसके बाद राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की सक्ख्या 749 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर शाम जारी रिपोर्ट के मुताबिक जो 22 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमे से सबसे ज्यादा 12 लोग अकेले देहरादून से, 05 लोग नैनीताल जिले से तथा 03 हरिद्वार जनपद से है. सभी कोरोना पॉजिटिव लोग बाहरी राज्यों से यहाँ पहुंचे हैं.

इससे पहले आज दोपहर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 11 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. जिनमे से 07 लोग देहरादून से तथा 04 टिहरी गढ़वाल से थे. देहरादून में मिले कोरोना पॉजिटिव निरंजनपुर मंडी से संबंधित थे, जबकि टिहरी में मिले कोरोना पॉजिटिव महाराष्ट्र से लौटे हुए थे. अब तक 102 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जबकि 05 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
नैनीताल227
देहरादून175
टिहरी74
उधमसिंह नगर62
हरिद्वार51
पौड़ी28
अल्मोड़ा39
पिथौरागढ़27
चमोली11
उत्तरकाशी14
बागेश्वर16
चंपावत8
रुद्रप्रयाग5
प्राइवेट लैबस12
कुल727