Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। आज सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इसबीच निर्वाचन आयोग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में एक बजे तक 35.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।
प्रदेश में 1 बजे तक सबसे अधिक 40.12 प्रतिशत मतदान उत्तरकाशी जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 29.68 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अल्मोड़ा में 30.37, हरिद्वार में 38.83, ऊधम सिंह नगर में 37.17, चमोली में 33.82, चंपावत में 34.66, टिहरी गढ़वाल में 32.59, देहरादून में 34.45, नैनीताल में 37.41, पौड़ी गढ़वाल में 31.59, बागेश्वर में 32.55 और रुद्रप्रयाग जिले में 34.82 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
उत्तराखंड में 11 बजे तक पड़े थे 18.97 प्रतिशत वोट
प्रदेश में सुबह 11:00 बजे तक सबसे अधिक 22.41 प्रतिशत मतदान हरिद्वार जिले में हुआ है। जबकि सबसे कम पिथौरागढ़ जिले में 14.96 फीसदी मतदान हुआ। इसके अलावा अल्मोड़ा में 15.04, उत्तरकाशी में 16.79, ऊधम सिंह नगर में 20.54, चमोली में 17.58, चंपावत में 17.88, टिहरी गढ़वाल में 16.6, देहरादून में 18.80, नैनीताल में 20.63, पौड़ी गढ़वाल में 16.46, बागेश्वर में 16.60 और रुद्रप्रयाग जिले में 19.39 फ़ीसदी मतदान हुआ है।
यह भी पढ़ें: