रुद्रप्रयाग : कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से बड़ी खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय के नजदीकी गाँव जयमंडी में 36 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं। बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले में एक साथ 46 लोग कोरोना मरीज पाये गये हैं। जिनमे से 36 मरीज जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग के निकटवर्ती गांव जयमंडी में मिले हैं। वहीँ 10 अन्य मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं। इसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना के अनुसार 29 अगस्त को रुद्रप्रयाग जनपद के जयमण्डी का एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था जिसके पश्चात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जयमण्डी गाँव से 90 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जिनमे से बुधवार को 36 सैंपल पॉजिटिव आये हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड, कोटेश्वर में भर्ती कर दिया गया है। प्रशासन द्वारा एहतियातन पूरे गाँव को सील कर कन्टेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। अब सभी ग्रामीणों की सैंपलिंग करवाई जा रही है। जिला प्रशासन ने लोगों को पूर्ण सावधानी बरतने को कहा है, तथा किसी भी प्रकार की शंका होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करे।
सूत्रों के मुताबिक इस गांव में कुछ दिन पहले घडियाला (देव पूजन) आयोजित किया गया था। जिसमें गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और एक दूसरे के संपर्क में आए। माना जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एक साथ संक्रमित होने का एक कारण यह भी हो सकता है।
हालाँकि पूरे प्रदेश की बात करें तो रुद्रप्रयाग जिले में कोरोना संक्रमण के अभी भी सबसे कम (256) मामले है।