corona-bomb in noida

सतपुली : पौड़ी गढ़वाल के अंतर्गत विकासखंड पोखड़ा के एक गांव में 39 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। स्वाथ्य विभाग द्वारा विगत 7 दिसम्बर को इस गांव में रेंडम टेस्टिंग के चलते कोरोना टेस्ट किये गए। जिसमें गांव के 86 लोगों के सैंपल कोरोना जाँच के लिए गए थे। कल देर शाम कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट आने पर 86 में से 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये। गांव में 39 लोगो के कोरोना पॉजिटिव आने से गांव व आसपास के क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक गांव में 24 नवंबर से एक दिसंबर तक रामलीला का आयोजन किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण रामलीला देखने पहुंचे थे।

प्रभारी चिकित्साधिकारी आरती बहेल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में कोरोना पॉजिटिव आये व्यक्तियों को होम आइसोलेट कर उनको दवाइयां दे रही है और साथ ही उनके सम्पर्क में गांव के अन्य लोगों की टेस्टिंग की जा रही है और उन्हें भी दवाइयां दी जा रही है।

यह भी पढ़ें:

भ्रष्टाचार के खिलाफ भाषण में कहा, कोई घूस मांगे तो 1064 पर कॉल करें, एक घंटे बाद खुद घूस लेते पकड़ा गया डीएसपी