पौड़ी: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, चड़ीगाँव, पौड़ी गढ़वाल में 13 सितम्बर  से 16 सितम्बर 2023 तक चार दिवसीय “हमारी विरासत” पुस्तक लेखन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के माध्यम से “हमारी विरासत” नामक पुस्तक के लेखन की रूपरेखा तैयार की गई। इस पुस्तक में जनपद पौड़ी गढ़वाल की विरासत को समाहित किया जायेगा। जिसे विद्यालयों में क्षेत्रों के अध्ययन हेतु उपलब्ध करवाया जायेगा।

इस कार्याशाला में जनपद पौड़ी गढ़वाल से गढ़वाली भाषा व साहित्य में रूची रखने वाले 21 शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है। जिन शिक्षकों के माध्यम से इस पुस्तक का निर्माण किया जाना है। सभी शिक्षकों को पुस्तक लेखन हेतु कार्य विभाजन कर दिया गया है। इसके अलावा निर्देशन में, परामर्श व सुझाव देने हेतु प्रो. डीआर पुरोहित, डॉ नागेन्द्र ध्यानी, डॉ० अरूण कुकशाल, नीरज नैथाणी, गणेश खुगशाल, “गणी”, बीरेन्द्र सिंह पंवार, विमल नेगी, पयास पोखडा, उमा घिल्डियाल, देवेन्द्र उनियाल और प्रेममोहन डोभाल ने हमारी विरास पुस्तक लेखन में महत्वपूर्ण सुझाव और मार्गदर्शन दिया।

कार्यशाला का उद्घाटन डॉ महावीर सिंह कलेठा प्रभारी प्राचार्य डायट पौड़ी द्वारा तथा संचालन विनय किमोठी द्वारा किया गया। डायट प्राचार्य द्वारा सभी मार्ग दर्शक साहित्यकारों को शाल भेंट एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यशाला का समन्वयक डॉ शिव कुमार भारद्वाज, विनय किमोठी व शकुन्तला कण्डारी ने इस कार्यशाला को संपन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार नौडियाल डॉ जगमोहन सिंह पुण्डीर व जगमोहन सिंह कठैत आदि डायट परिवार उपस्थित थे।