UKSSSC Recruitment 2023

UKSSSC Recruitment 2023: उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) करीब 1400 पदों जल्द ही भर्ती प्रकिया शुरू करने जा रहा है। इसको लेकर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कैलेंडर जारी कर आयोग की वेबसाइट https://sssc.uk.gov.in/ पर अपलोड कर दिया है। आयोग ने फरवरी तक इन सभी 1400 पदों पर परीक्षाएं संपन्न कराने का भी लक्ष्य तय किया है।

राज्य में फरवरी महीने तक करीब 1400 युवाओं को नौकरी देने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इन दोनों परीक्षा की तैयारी में जुटा हुआ है। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल 29 सितंबर को सहायक कृषि अधिकारी ग्रेड 1 के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। जबकि सबसे आखिरी में 6 नवंबर को एलटी के लिए विज्ञप्ति जारी की जाएगी। इसके अलावा आयोग की तरफ से नवंबर महीने में पहली परीक्षा कराई जाएगी। जबकि फरवरी तक सभी 1400 पदों के लिए परीक्षाएं पूर्ण करवा ली जाएगी।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पास फिलहाल कृषि अधिकारी के अलावा इंटरमीडिएट और स्नातक स्तरीय पदों के लिए अधियाचन आये थे, जिनके लिए आयोग ने परीक्षाएं करवानी है और इनका कैलेंडर भी जारी किया गया है। आयोग पिछले इतिहास को देखते हुए परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने पर विशेष ध्यान दे रहा है और सभी जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं, ताकि परीक्षाओं को निर्विवाद रूप से पूरा कराया जा सके।

UKSSSC भर्ती कैलेंडर