Corona case in uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 439 नए मामले सामने आये हैं। जिसके बाद प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,714 हो गई है। जिनमे से 95,825 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 2638 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 176 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत हुई है। अब तक कुल मृतकों की संख्या 1725 हो गई है।
स्वस्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को देहरादून में सबसे ज्यादा 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, पौड़ी में 11, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में 06, ऊधमसिंह नगर में 23, उत्तरकाशी में 17, बागेश्वर में 16, चमोली व पिथौरागढ़ में दो तथा अल्मोड़ा में एक संक्रमित मिले हैं।
रामनगर में तीन पर्यटक समेत 23 लोग कोरोना पॉजिटिव
रामनगर में एक साथ 23 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें भी 10 लोग मोहल्ला पंपापुरी के हैं। यह लोग बंगलौर से पॉजिटिव आई युवती के संपर्क में आ गए थे। मोहल्ला पंपापुरी को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। रामनगर में मार्च से लेकर अब तक कोरोना के 120 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार को भी दिल्ली के तीन पर्यटक कार्बेट पार्क घूमने के लिए रामनगर पहुंचे थे। लेकिन किसी भी रिसॉर्ट में बिना नेगेटिव रिपोर्ट के उन्हें कमरा नहीं दिया गया। इसके बाद वह कोविड के नोडल अधिकारी प्रशांत कौशिक के पास अपना रैपिड टेस्ट कराने पहुंचे। 6 में से तीन पर्यटक पॉजिटिव पाए गए। उन्हें वापस दिल्ली लौटा दिया गया है।
हरिद्वार के गणेशपुरम में एक साथ 14 कोविड संक्रमित
कुंभ नगरी हरिद्वार में कनखल के गणेशपुरम में शनिवार को एक साथ 14 कोविड संक्रमित मिले हैं। जिला प्रशासन ने गणेशपुरम कॉलोनी को सील कर दिया गया है। कॉलोनी में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है।