diet pauri online education

श्रीनगर गढ़वाल : वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते विगत मार्च माह से बंद स्कूल एवं प्रशिक्षण संस्थानों में डायट पौड़ी ने छात्रों के शिक्षण के साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण को भी ऑनलाइन करवाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है। डायट संस्थान पौड़ी ने गणित विषय में ऑनलाइन परीक्षा लेकर इस महीने बच्चों के 45818 रिस्पोंस प्राप्त कर पिछला 30389 का रिकॉर्ड तोडा है। परीक्षा का संचालन डायट प्राचार्य डॉ. महावीर सिंह कलेठा के निर्देशन में गणित प्रवक्ता डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गंगा भोगपुर के गणित शिक्षक डॉ. अतुल बमराड़ा द्वारा समस्त विकासखण्ड के समन्वयकों के सहयोग से किया गया।

डायट प्रवक्ता एवं गणित विषय के समन्वयक डॉ. नारायण प्रसाद उनियाल ने अवगत कराया कि प्राचार्य डॉ महावीर सिंह कलेठा के निर्देशानुसार गणित विषय को आदर्श विषय लेकर विशेष फोकस करते हुए, एक विशेष कार्ययोजना के साथ जनपद में 34 गणित के शिक्षक/शिक्षिकाओं का समूह बनाकर प्रत्येक माह एससीईआरटी से प्रस्तावित पाठ्यक्रम को पाक्षिक विभाजन कर इसके लिए शिक्षण सामग्री तैयार कर मूल्यांकन करने के पश्चात छात्रों तक पहुंचाई जाती है। अगस्त माह में 1289 शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण करवाया गया। जिसके बाद अगस्त माह में जहां 30389 छात्र/छात्राओं की परीक्षा लेकर परिणाम के रिस्पोंस उनके विद्यालय तक पहुंचाया गया। इसके अलावा 21911 अभिभावकों से संपर्क कर उनका भी मत जाना गया। इस माह की परीक्षा में जनपद के 45818 बच्चों ने भाग लिया। इस कार्य संपादन के लिए निदेशक श्रीमती सीमा जौनसारी, समिति के अधिकारियों, जनपद व विकासखंड के शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त शिक्षक/श्क्षिकाओं का आभार व्यक्त किया गया।