राजकीय इण्टर काॅलेज हिंसरियाखाल ब्लाॅक-कीर्तिनगर, के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है कि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT) देहरादून द्वारा विभिन्न छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु आयोजित परीक्षा में कक्षा 8 में अध्ययनरत 5 छात्र/छात्राओं- ईशान्त पंवार, कु0 दीया नेगी, आदित्य डंगवाल, कु0 सिमरन और तनुज रावत का चयन हुआ है। इनमें से ईशान्त पंवार और दीया नेगी का चयन “डाॅ0 शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति” के लिए हुआ है। राज्य सरकार प्रत्येक सफल छात्र/छात्रा को 15 हजार रुपये रुपये प्रतिवर्ष की दर से अगले चार वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान करेगी, NMMSS छात्रवृत्ति जो कि भारत सरकार देती है उसमें आदित्य डंगवाल और कु0 सिमरन का चयन हुआ है। इन बच्चों को भारत सरकार प्रतिवर्ष 12000 (बारह हजार रुपये) रुपये की दर से अगले चार वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।
एक छात्र तनुज रावत का चयन राज्य योग्यता छात्रवृत्ति के लिए हुआ है। इस छात्र को राज्य सरकार प्रतिवर्ष 10000 रुपये की छात्रवृत्ति अगले चार वर्षों तक प्रदान करेगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (SCERT) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में पाँच विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन होने पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डी0 एस0 बिष्ट ने प्रसन्नता जाहिर की है और इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। विद्यालय के समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं और आफिस स्टाफ ने विद्यालय की इस विशिष्ट उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर की और इन बच्चों के सफल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामदयाल ने इसे पूरे क्षेत्र की उपलब्धि बताया।