corona positives found in Uttarakhand

Coronavirus Update uttarakhand :  उत्तराखंड में कोरोना वायरस की रफ़्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 52 मामले सामने आये. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दोपहर 02 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिनमे से 15 लोग चम्पावत जिले से तथा 08 लोग हरिद्वार जिले के रहने वाले थे. ये सभी 23 लोग मुंबई से यहाँ लौटे थे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी रात 08 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में भी 29 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई. जिनमे 06 लोग फिर से चम्पावत जिले से, 06 लोग पिथोरागढ़ से, 05 लोग बागेश्वर से, 03 लोग नैनीताल जिले से तथा 09 लोग देहरादून जिले के रहने वाले हैं. रात 8 बजे की रिपोर्ट में पॉजिटिव आये लोग भी बाहरी राज्यों से यहाँ पहुंचे हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों को आंकड़ा बढ़कर 958 पहुँच गया है. इसके अलावा 222 लोग ठीक होकर घर भी लौटे हैं. जबकि 05 लोगों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद  कोरोना के मरीज
नैनीताल 263
देहरादून 242
टिहरी 77
उधमसिंह नगर 82
हरिद्वार 76
पौड़ी 34
अल्मोड़ा 63
पिथौरागढ़ 27
चमोली 13
उत्तरकाशी 21
बागेश्वर 21
चंपावत 33
रुद्रप्रयाग 6
कुल 958