देहरादून : उत्तराखंड में शनिवार को एक साथ 92 लोगों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से जो कोरोना का विस्फोट हुआ था उसके बाद से अब यहाँ कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार दोपहर को जारी पहले मेडिकल बुलेटिन में उत्तराखंड में आज फिर 54 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनमे से 32 कोरोना संक्रमित अकेले नैनीताल जनपद के हैं। यह सभी लोग ट्रेन से महाराष्ट्र से लौटे हुए हैं। बतादें कि कल शनिवार को भी नैनीताल जनपद में 57 कोरोना के मरीज सामने आये थे। इस तरह पिछले 24 घंटे में अकेले नैनीताल जिले में 89 कोरोना के मरीज मिले गए हैं।
आज जो 54 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं उनमे नैनीताल से 32 (सभी महाराष्ट्र से आये हैं), अल्मोड़ा से 05 (03 गुडगाँव तथा 02 मुम्बई से), टिहरी में 03 (मुम्बई से), चमोली से 03 (दिल्ली से), पौड़ी से 01 (मुम्बई से), देहरादून से 01 (नोएडा से), उधमसिंह नगर से 01 (मुम्बई से), चम्पावत से 01 (मुम्बई से), जबकि 07 लोग बाहरी राज्यों के रहने वाले हैं। ये सभी लोग बाहरी राज्यों से उत्तराखंड पहुंचे हैं। इसके अलावा अब तक तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। इस तरह प्रदेश में कुल कोरोना के मरीजों की संख्या 298 पहुँच गई है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड : शनिवार को टूटा कोरोना का कहर, 92 लोग निकले पॉजिटिव, 244 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा