coronavirus covid-19

Coronavirus case in uttarakhand : उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 632 नए मामले सामने आये हैं। वहीं, 12 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अकेले देहरादून जिले में 279 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इसके अलावा नैनीताल में 92, अल्मोड़ा में 22, हरिद्वार 54, पिथौरागढ़ में 44, पौड़ी में 15, ऊधमसिंह नगर में 27, चमोली में 17, टिहरी में 30, चंपावत में 11, बागेश्वर में 14, रुद्रप्रयाग में 09 तथा उत्तरकाशी में 18 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं।  जिसके बाद राज्य में अब तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 79,141 पहुँच गई है। जबकि अब तक कुल 1307 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अब तक 71,541 मरीज इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं वहीँ 5,399 मरीजों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस समय उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 90.40% है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में

कोरोना संक्रमण की चपेट में नेताओं, अधिकारियों के आने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी अधिकारी डीजी हेल्थ अमिता उप्रेती भी कोरोना वायरस के चपेट में आ गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार डीजी हेल्थ डॉक्टर अमिता उप्रेती कोरोना संक्रमित पाई गई है। फिलहाल वह होम आइसोलेशन में चली गई हैं और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रहे हैं। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, कुछ मंत्री सहित अन्य कई अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून23135
हरिद्वार12506
उधमसिंह नगर10507
नैनीताल9071
टिहरी3730
पौड़ी4435
अल्मोड़ा2574
पिथौरागढ़2484
चमोली2916
उत्तरकाशी3132
बागेश्वर1264
चंपावत1467
रुद्रप्रयाग1920
कुल79,141