जीआईसी त्यूणा बगड़वालधार, टिहरी गढ़वाल में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक कर्मचारियों ने विद्यालय में गठित चारों सदनों के छात्र छात्राओं के साथ सेवित क्षेत्र में प्रभात रैली का आयोजन किया।
तत्पश्चात प्रातः ठीक 9 बजे ध्वजारोहण कर राष्टगान, भारत माता के जयकारे एवं देशभक्त शहीदों के नाम के जयकारे के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां आयोजित की गई। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सदनवार देशभक्ति गीत, भाषण, लोकगीत, नाटक एवं लोकनृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इससे पूर्व आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों का बैज अलंकरण किया गया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती गोदांबरी देवी, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती नीता देवी एवं श्रीमती मीना देवी सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति, क्षेत्रीय युवा एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्नेहा, अनामिका, सलोनी, शिवानी, खुशी, कोमल, सानिया, सौरभ, अनिकेत आदि छात्र, छात्राओं ने मनोहक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में कुलदीपक सिंह, महेश कुमार, पूर्वानन्द बंगवाल, संजय भट्ट, आर नेगी, हरीश शर्मा, अनिल नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, भारत प्रकाश भट्ट, मातबर मिस्त्री, रविन्द्र लिंगवाल, धीरज डंगवाल एवं शैलेन्द्र तिवारी आदि शिक्षक कर्मचारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवीन रतूड़ी ने किया।