आजादी के अमृत महोत्सव विशेष पर डिस्कवर उत्तराखंड 24 न्यूज़ द्वारा आयोजित उत्तराखंड गौरव रत्न सम्मान उत्तराखंड के पौड़ी जनपद स्थित कण्व नगरी कोटद्वार के टीसीजी पब्लिक स्कूल सेमिनार हॉल में आयोजित किया गया। वर्ष 2022 में अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को इसमें सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षा, चिकित्सा, उद्यमिता, सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, राजनीति, लेखन, प्रशासनिक सेवा, फिल्म जगत, रंगमंच से जुड़े व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

राजनीतिक क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री सौरव बहुगुणा मिनिस्टर ऑफ द ईयर, लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत एमएलए ऑफ द ईयर, ऋषिकेश नगर निगम मेयर अनीता ममगांई मेयर ऑफ द ईयर, द्वारीखाल प्रमुख व उत्तराखंड प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र राणा प्रमुख ऑफ द ईयर, जिला पंचायत क्षेत्र कोटा एकेश्वर से जिला पंचायत सदस्य सीमा सजवाण जिला पंचायत सदस्य ऑफ द ईयर, चमोली गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान नगर पालिका चेयरपर्सन ऑफ द ईयर, झटरी दुगड्डा से क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कोटनाला व उत्तराखंड के तीन ग्राम प्रधान शामिल रहे।

वहीं सॉफ्टवेयर क्षेत्र में दुनिया मे उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले निशीथ पाठक, चिकित्सा में न्यूरो हेड डॉ यशपाल, प्रशासनिक सेवा में डॉ आशीष चौहान (आईएएस), नीना ग्रेवाल (आईएफएस), आशीष भटगाई (आईएएस), शैलेन्द्र सिंह नेगी (पीसीएस), अपर्णा चौंडियाल (पीसीएस), डॉ रणवीर सिंह जॉइंट सेक्रेटरी सीबीएसई देहरादून रीजन, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, उपकोषधिकारी ऋषिकेश यतिन शाह, वन क्षेत्राधिकारी चीला रेंज (राजाजी टाइगर रिजर्व) शैलेश घिल्डियाल, जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी केएस कोहली, सहायक कृषि निदेशक देवेन्द्र सिंह राणा, स्टेट जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर केके पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी  डॉ भरत दत्त धौंडियाल आदि को ब्यूरोक्रेट्स ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बहुचर्चित पुस्तक हैंडल पैंडल के लेखक मितेश्वरानंद व नेतृत्व की डोर सफलता की ओर के लेखक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली कुलदीप गैरोला भी सम्मानित किए गए। बैंकिंग सेवा में उल्लेखनीय कार्यों के लिए डॉ मनोज कुमार बैंकर्स ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किए गए। वहीं इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षा से डॉ (प्रो) शैलेन्द्र प्रकाश मधवाल विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान  पीजी कॉलेज जयहरीखाल, डॉ विनय देवलाल विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार, डॉ संजीव नैथानी डायरेक्टर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोपेश्वर, कोरोना काल मे पौड़ी क्षेत्रवासियों के लिए बढ़ चढ़कर आगे आयी तान्या मैठाणी, आर्टिस्ट मेघा कथूरिया सहित  21 अन्य शिक्षकों  में अरविंद दोहरे, संगीता  फरासी, अंजली डुडेजा, संम्पूर्णानंद जुयाल, पूनम रावत, रश्मि बिष्ट, गिरिराज रावत, मोनिका रावत, पारितोष रावत, महेंद्र सिंह राणा, निधि नौटियाल, सकलानंद नौटियाल, लक्ष्मण सिंह मेहता, शिवानी नैथानी, वंदना भारद्वाज, विभा नौडियाल, सहित 17  छात्रों को भी स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर के सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ई-टेक्नोमाइंड के फाउंडर अजय जोशी व सुधा जोशी द्वारा वैदिक गणित पर आधारित मैजिक ऑफ स्पीड मैथ्स का विमोचन भी किया गया।

बता दें डिस्कवर उत्तराखंड 24 की सर्वे टीम द्वारा 1 जनवरी से 31 दिसंबर के बीच विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे व्यक्तियों का चयन किया जाता है। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी ने शिरकत की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में  रियर एडमिरल ओपीएस राणा शामिल हुए। मंच संचालन योगम्बर पोली ने किया।