पौड़ी:  शौर्य चक्र विजेता शहीद मनीष पटवाल को उनके शहीदी दिवस पर विकास खंड कल्जीखाल के अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर याद किया गया। इस मौके पर शहीद मनीष पटवाल अमर रहे जयकारों के साथ राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत का मैदान देश भक्ति के रंग से सरोवार रहा।

मूल रूप से ग्राम आसुई और वर्तमान में सुरलगांव ननिहाल में जन्मे मनीष पटवाल की स्मृति में विगत एक दशक से क्षेत्रीय युवा संगठन समिति एवं पूर्व सैनिक संगठन की ओर से शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान हर वर्ष अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

गुरुवार को शहीद मनीष पटवाल की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और राष्ट्रीय गान गाया गया। इस मौके पर विधायक पोरी ने अपनी सरकार उपलब्धियां गिनवाते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा सैनिकों के सम्मान में प्रत्येक गांव में शहीदो की स्मृति में मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के चलाया जा रहा हैं। सरकार शहीदों के गांव में सरकारी योजनाओं को पहुंचने के लिए हर प्रयासरत हैं। समय समय पर शहीद के परिजनों को  सम्मान किया जा रहा है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पूर्व सैनिक संगठन पौड़ी गढ़वाल के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा दूसरी बार अपनी पूरी पूर्व सैनिक जिला कार्यकारिणी के साथ शाहीद मनीष पटवाल की स्मृति में उन्हें सुमन अर्पित करने कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने सभी उपस्थित सैनिकों की ओर से शहीद के माता पिता का अभिनंदन करते हुए उन्हें नमन किया।

इस अवसर विधायक द्वारा क्षेत्र में डेढ़ वर्ष में किए गए विकास कार्यों की उपलब्धियां बनाए गए। उनके द्वारा विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया। साथ ही विद्यालय की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण करने का भी आश्वासन दिया गया। मनीष पटवाल की स्मृति में अटल उत्कृष्ट जीएससी कांसखेत के छात्र छात्रों एवं स्थानीय लोक गायक सुरजीत पटवाल द्वारा देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुतियों से उपस्थित लोग भावुक कर दिया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा शाहीद के पिताजी जगमोहन पटवाल, माता शांति देवी पटवाल, नानी एवं सभी परिजनों को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया गया।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी ने बताया कि शहीद मनीष पटवाल की स्मृति में हर वर्ष 26 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज कांसखेत में शहीद दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजन किया जाता है। शहीद के पिताजी जगमोहन पटवाल ने विधायक से राजकीय इंटर कॉलेज कासंखेत का नाम मनीष पटवाल रखने की मांग की। जिसका प्रस्ताव शासन में प्रस्तावित किया गया था। साथ ही उन्होंने शहीद के गांव को सड़क से जोड़ने और घड़ियाल-पाली डांगी मोटर मार्ग का नाम शहीद मनीष पटवाल के नाम से रखने की भी मांग की। लेकिन आज तक दोनों मांगो पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस अवसर पर अटल उत्कृष्ट जीआईसी कांसखेत में कार्यरत शिक्षिका अंजलि नेगी, ऋतु बैंठियाल, पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डा मोहम्मद कादिर को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय परिवार द्वारा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता एवं हमारे ग्रामीण संवाददाता जगमोहन डांगी को विद्यालय में सहयोग के लिए विद्यालय परिवार ने अंगवस्त्र ओढाकर कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में पहली बार क्षेत्र में विधायक के साथ आई उनकी धर्मपत्नी सीमा पोरी को भी आयोजन समिति ने सम्मानित किया। अवसर पर सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगराण, पूर्व सैनिक संगठन पौड़ी के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, संरक्षक सुरेंद्र सिंह रावत, सचिव सैब सिंह रावत, क्षेत्राधिकारी राकेश रावत, कल्याण सिंह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, ओमप्रकाश काला, संजय रावत, पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी, खंड शिक्षा अधिकारी प्रतिनिधि नवीन भट्ट, ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत, प्रभारी प्रधानाचार्य महावीर सिंह, पूर्व प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहमद कादिर, अंजली नेगी आदि ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम संयोजक जगमोहन डांगी, युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन, कोषाध्यक दिवाकर नैथानी, सचिव विकास कुमार, उपाध्यक्ष नीतू लिंगवाल, प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्रशाह, ग्राम प्रधान थापाला राकेश कुमार, ग्राम प्रधान बड़कोट नवीन कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य सपना रावत, ग्राम प्रधान गढ़कोट प्रिया रावत, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान ओलणा हरिमोहन, प्रधान प्रतिनिधि सुनील रावत, प्रधान प्रतिनिधि देवेंदर सिंह समेत बड़ी संख्यां में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय नैथानी द्वारा किया गया।