श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय इंटर कॉलेज नवाखाल विकासखंड खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल में 76वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया गया. प्रातः सर्वप्रथम शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी में देशभक्ति के गीत गाकर एवं नारे लगाकर लोगों को देश प्रेम हेतु प्रेरित किया. तत्पश्चात 9:00 बजे विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान गाया.

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न आंचलिक नृत्यगान एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया. उसके बाद विद्यालय के राजनीति विज्ञान प्रवक्ता शरद रावत ने शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत का संदेश पढ़ा. वहीँ जीव विज्ञान प्रवक्ता टीपी डिमरी ने शिक्षा सचिव एवं कला अध्यापक प्रवीण बिष्ट ने महानिदेशक का संदेश वाचन किया. अंग्रेजी प्रवक्ता आदित्यराम कांडपाल ने संस्कृत शिक्षा सचिव के द्वारा संस्कृत में दिए गए संदेश का वाचन किया.

छात्र देवाशीष, आयुष, तरुण रावत, योगेश एवं महेश ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए. इतिहास प्रवक्ता जसपाल खत्री ने विद्यार्थियों को प्रथम स्वतंत्र आंदोलन से लेकर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने तक की घटनाओं की जानकारी दी. पीटीए अध्यक्ष ताजवर सिंह रावत ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है, जब वे कठिन परिश्रम करेंगे तभी देश प्रगति करेगा. विद्यालय के संस्थापक सदस्य ज्योत सिंह रावत ने छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति की जानकारी देते हुए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी.

इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्वर्गीय विशंभर दत्त बहुगुणा की धर्मपत्नी कनकेश्वरी देवी छात्रवृत्ति, देवेश्वरी देवी स्मृति छात्रवृत्ति एवं विशंभर दत्त बहुगुणा स्मृति छात्रवृत्ति वितरित की गई. साथ ही नशा उन्मूलन तथा आजादी का अमृत महोत्सव पर आयोजित निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया.

विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि स्वतंत्रता समारोह का आयोजन हम सभी के अंदर देश प्रेम की भावना को प्रगाढ़ करने के लिए किया जाता है. प्रत्येक कर्मचारी शिक्षक एवं छात्र अपने अपने कर्तव्यों का पालन करें एवं समय का अनुपालन करें तो यही शहीदों के प्रति उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी. कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रमेश दत्त डोभाल ने किया. साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाखाल में प्रधानाध्यापिका शर्मिला पूरी ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खुबसूरत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी.