उत्तराखंड में बेरोजगारी का आलम इस कदर देखने को मिल रहा है कि वन दरोगा भर्ती के 316 पदों के लिए 80 हजार युवाओं ने आवेदन किया है। अब आयोग 9 दिनों में इतने उम्मीदवारों की परीक्षा कराएगा। बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 2019 में वन दरोगा भर्ती यानी फॉरेस्ट गार्ड की प्रक्रिया शुरू की थी। परन्तु कोरोना महामारी की वजह से इसकी परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। अब आयोग ने परीक्षा की तैयारी दोबारा शुरू कर दी है।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि यह परीक्षा 316 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है, जिसमें 80 हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की परीक्षा कराने के लिए आयोग ने सभी 13 जिलों में ऑनलाइन परीक्षा के केंद्र बनाए हैं। इन केंद्रों पर 16 जुलाई से 25 जुलाई के बीच दो पालियों में परीक्षा होगी।
27 जुलाई से होगी फॉरेस्ट गार्ड की शारीरिक दक्षता परीक्षा
उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती की प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 जुलाई से होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। आयोग के सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक उम्मीदवारों की ओर से लगातार शारीरिक दक्षता परीक्षा की जानकारी मांगी जा रही है। लिहाजा इसके लिए 27 जुलाई और इससे आगे की तिथियां तय की जा रही हैं। जल्द ही इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुरुष उम्मीदवारों को चार घंटे के भीतर 25 किलोमीटर दौड़ और महिला उम्मीदवारों को चार घंटे के भीतर 14 किलोमीटर की दौड़ पूरी करना अनिवार्य होगा। बाकी शारीरिक माप जोख के सभी पैमानों से भी गुजरना होगा।