Coronavirus in uttarakhand : कोरोना वायरस अब उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी कहर ढाने लगा है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद के एक गाँव में बुधवार को 91 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा जिले के धौलादेवी के काभड़ी गांव में लौटे एक प्रवासी में कुछ दिन पहले कोविड-19 की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज हल्द्वानी में चल रहा था। इस बीच 19 सितंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ऐहतिहातन गांव के करीब 250 लोगों के सैंपल लिए थे। बुधवार देर रात आई जाँच रिपोर्ट में इस गाँव के 91 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गाँव के ग्राम प्रधान की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है। जिसके बाद गांव में मचा हड़कंप मच गया है। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव को रवाना हो गई है।