shikshak-sangh-pauri

पौड़ी गढ़वाल : कोरोना संकट काल में कोविड-19 की जोखिम भरी ड्यूटी कर रहे शिक्षकों के कामकाज पर एक जिम्मेदार अधिकारी द्वारा की गई नकारात्मक टिप्पणी का ऑडियो वायरल होने पर शिक्षक आक्रोशित हैं। कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले शिक्षकों के कार्यों के प्रति गलत नजरिया रखते हुए अधिकारी द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, इसी के विरोध स्वरूप राजकीय शिक्षक संघ जिला पौड़ी ने कोटद्वार एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि विगत कई महीनों से प्रशासन के निर्देशों पर शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कई जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करा चुके हैं। परंतु ऑडियो में एक जिम्मेदार अधिकारी, सम्मानजनक पेशे से जुड़े दूसरे व्यक्ति से बातचीत करते हुए शिक्षकों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है। अधिकारी की इस तरह की भाषा कतई स्वीकार्य नहीं है। इससे समस्त शिक्षक समाज आक्रोशित है।shikshak-sangh-pauri

शिक्षक संघ द्वारा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारी को निर्देशित करने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। ज्ञापन सौंपते समय जिला मंत्री पौड़ी मनमोहन चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष थलीसैण विजेंद्र सिंह बिष्ट, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, राजेंद्र भंडारी, ब्लॉक मंत्री दुगड्डा आशीष खर्कवाल, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत आदि शिक्षक उपस्थित थे। साथ ही राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी ने भी इस टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि शिक्षक विषम परिस्थितियों में शासन/प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं, एवं अपने निजी धन से भी लोगों की मदद कर रहे हैं। ऐसे में एक अधिकारी द्वारा इस तरह की टिप्पणी का शिक्षक घोर विरोध करता है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला ने भी शिक्षकों के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी के लिए संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। टिप्पणी के लिए संबंधित अधिकारी पर कठोर कार्रवाई की मांग करने वालों में राजकीय शिक्षक संघ के मण्डलीय प्रवक्ता जसपाल गुसाईं, चंद्र मोहन सिंह रावत, पूर्व मण्डलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के खिर्सू ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सदस्य महेश गिरि आदि शामिल है।