corona-case-uttarakhand

Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना का कहर टूट पड़ा। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 9642 नए केस सामने आये हैं। जबकि 137 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 29 हजार 993 हो चुका है। जबकि अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3430 हो गई है। हालाँकि आज 4643 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। जिसके बाद प्रदेश में अब तक 1,54,132 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि अभी भी 67 हजार 691 एक्टिव केस हैं। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट घटकर 67.02 % रह गया है। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 3969 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रदेश में कोरोना के 9642 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 3969 संक्रमित मामले अकेले देहरादून मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में भी 768 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीँ नैनीताल में 1342, ऊधमसिंहनगर में 1286, पौड़ी में 196, टिहरी में 325, रुद्रप्रयाग में 94, अल्मोड़ा में 365, चमोली में 314, चंपावत में 214, उत्तरकाशी में 531, पिथौरागढ़ में 111 तथा बागेश्वर में 117 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। राज्य में अब तक 2,29,993 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें 1,54,132 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में 67,691 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 3430 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 67,02 % है।

नई टिहरी में थौलधार ब्लाक के दो गांवों में 49 लोग कोरोना निकले संक्रमित

नई टिहरी में थौलधार ब्लाक के दो गांवों में 49 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जानकारी के मुताबिक थौलधार ब्लाक के बयाड़ गांव व इडियान गाँव के ग्रामीण कई दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। वह सामान्य बुखार मानकर मेडिकल स्टोर से ही दवाई लेकर खा रहे थे। सूचना पर जब बुखार से पीड़ित लोगों की कोरोना जांच की गई तो बयाड़ गांव में 29 और इडियान में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड: वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जोशी का कोरोना से निधन, मुख्यमंत्री ने जताया गहरा शोक