bear attack in pauri garhwal

Bear Attack Youth: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं बाघ, कहीं गुलदार तो कही भालूओं के हमलों में कई लोग जान गवां चुके हैं तो कई लोग घायल हुए हैं।  बीते कुछ समय से पौड़ी गढ़वाल में जगली जानवरों द्वारा इंसानों पर हमले के सबसे ज्यादा मामले सामने आये है। बीती रात को श्रीनगर के श्रीकोट में एक चार साल की बच्ची को गुलदार ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। बच्ची का एम्स ऋषिकेश के इलाज चल रहा है। इसबीच आज एक और घटना पौड़ी जिले के कल्जीखाल ब्लॉक से सामने आई है।

पौड़ी गढ़वाल वन प्रभाग के अंतर्गत कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूँ पट्टी के पोखरी गांव में बकरी चुगाने जंगल गए एक 20 वर्षीय युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया है। युवक ने किसी तरह भालू के चंगुल से छूटकर अपनी जान बचाई। भालू के हमले से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद परिजन घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) घंडियाल ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक कल्जीखाल ब्लॉक के पोखरी गांव निवासी हिमांशु असवाल (20) पुत्र रोशन सिंह असवाल गांव के निकट ही खेतों में बकरी चुगाने गया था, इस बीच करीब 12 बजे भालू ने उस पर अचानक हमला कर दिया। भालू से जान बचाने के लिए युवक काफी मशक्कत की। साथ ही काफी दूर तक दौड़ा, लेकिन भालू उसके पीछे से दौड़ता हुआ आया और उस पर टूट पड़ा। युवक ने किसी तरह भालू से अपनी जान बचाई। घायल युवक को ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घंडियाल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक के चेहरे व सर पर भालू द्वारा नाखूनों से वार किया गया।

भालू की धमक से स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की।