mahila gram pradhan ke gale mein pahanai juton kee mala

Woman Gram Pradhan Insulted: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा चम्पावत में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. चम्पावत के बनबसा में आक्रोशित ग्रामीणों ने अनुसूचित जनजाति (एसटी) की महिला ग्राम प्रधान को सरेआम जूतों की माला पहना दी। ग्राम प्रधान से अभद्रता करने के मामले में पुलिस ने गांव के ही 9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह प्रकरण विगत 10 जुलाई का बताया जा रहा है। गुदमी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान विनीता राणा ने अपनी तहरीर में कहा है कि वह 10 जुलाई को उपजिलाधिकारी के निर्देश पर आपदा राहत सामग्री वितरित करने के लिए मौके पर गयी थी।

इस दौरान किसी बात को लेकर गुदमी के आक्रोशित ग्रामीणों ने उसके साथ बदतमीजी की। उसे पकड़कर कुछ महिलाओं ने मारपीट करने के साथ ही सरेआम उसके गले में जूतों की माला डाल दी।

आहत ग्राम प्रधान वहां से चली गई और अगले दिन गुरुवार को उन्होंने बनबसा थाना में इस मामले में तहरीर सौंपी। पीड़तिा ने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की।

पुलिस क्षेाधिकारी शिवराज राणा के अनुसार इस मामले में  धारा 115/351/352/192 भारतीय न्याय संहिता एवं धारा 3(1)(डी)(एम)(आर)(एस) अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के अंतर्गत डेढ़ दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इस मामले की जांच कर रहे हैं। देखना है कि मुख्यमंत्री के विधानसभा में पुलिस इस मामले में दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है।