Yuva Sangam Team Uttarakhand

Ek Bharat Shreshtha Bharat: एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के उच्च शिक्षण संस्थानों से चयनित 50 छात्र-छात्राओं की युवा संगम की टीम आज तमिलनाडु के लिए रवाना हुई। छात्रों के दल को पर्यावरण विद पदमश्री कल्याण सिंह रावत तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों का ये दल 5 दिनों तक तमिलनाडु और पांडेचेरी के भम्रण करेगा। यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पर्यावरण विद कल्याण सिंह रावत ने भारत की संस्कृति एवं भ्रमण के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये उत्तर भारत की संस्कृति तथा दक्षिण भारत की संस्कृति, परंपराएं एवं प्रौद्योगिकी के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का अच्छा अवसर है। ऐसे पर्यटन से छात्रों का ज्ञान बढ़ता है। इस दौरान कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल ने भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत ‘ युवा संगम कार्यक्रम’ की सराहना की। उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

उन्होंने छात्रों से आह्वान किया इस यात्रा के माध्यम से वे प्रगति, परंपरा, परस्पर सहयोग, प्रौद्योगिकी तथा पर्यटन से परिचित होकर इन्हें अपने जीवन में समाज एवं राष्ट्र निर्माण में लगाएंगे। साथ ही इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं एवं दल में सम्मिलित शिक्षकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर जेपी भट्ट ने किया। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर एम एस नेगी, प्रॉक्टर प्रोफेसर वी पी नैथानी, डीन प्रोफेसर हिमांशु बौडाई, प्रोफेसर मंजुला राणा, प्रोफेसर एमसी सती, नोडल अधिकारी प्रोफेसर प्रशांत कंडारी आदि उपस्थित रहे।