पौड़ी: 29 नवंबर को कारगिल शहीद धर्म सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कल्जीखाल के 98 छात्र-छात्राओं व 12 अध्यापकों के एक दल के द्वारा समग्र शिक्षा के अंतर्गत आयोजित शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत लैंसडाउन क्षेत्र का भ्रमण किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के 98 छात्र-छात्राओं को 10 ग्रुप में बांटा गया जिसमें प्रत्येक ग्रुप में एक अध्यापक को प्रभारी बनाया गया। समस्त दलों का नेतृत्व श्रवण रावत, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के द्वारा किया गया।
इस टीम में अध्यापक सुदामा प्रसाद चौधरी, रविंद्र सिंह रावत, विकास कुमार, तौकीर आलम, अनीता बलूनी, रेनू राठी, रीना चौहान, आरज़ू नेगी, पूजा नेगी, सोनम चंदोला व कुमारी पूनम आर्य दल प्रभारी के रूप में रहे।
समग्र शिक्षा के अंतर्गत इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य स्कूल के छात्राओं को अपने निकट के पौराणिक मंदिरों, महत्वपूर्ण स्थलों, स्मारकों, विज्ञान के सिद्धांतों पर कार्य कर रहे विद्युत संयंत्रों, आदि अन्य जानकारी प्रदान करने वाले स्थानों की जानकारी होना व उनसे सीखना है। इन सभी जानकारी का उपयोग बच्चों के भविष्य के लिए अवश्य ही लाभदायक होगा।