Volleyball competition organized on the 51st foundation day of Garhwal University

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय के 51वें स्थापना दिवस के अवसर पर विरला परिसर श्रीनगर में खेल और सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के तहत 30 नवम्बर को वॉलीबॉल व रस्साकशी जैसे खेल प्रतियोगिता आयोजित की गयी।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एमएस नेगी ने कहा कि 1973 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी। विश्वविद्यालय हर वर्ष अपने स्थापना दिवस को बडी धूम धाम के साथ मनाता आ रहा है। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने बढ-चढ कर प्रतिभाग किया।

रस्साकशी प्रतियोगिता में पुरूष व महिला वर्ग में कुल आठ टीमो ने प्रतिभाग किया। जबकि वॉलीबॉल में 11 टीमों ने प्रतिभाग किया। दोनो प्रतियोगिताओं का फाइनल मुकाबला एक दिसंबर को होगा।

इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो बीपी नैथानी, खेल निदेशक डा एसएस बिष्ट, क्रीडा सचिव वन्दना डोभाल, डा ममता आर्य, डा अनूप सेमवाल, डा गरूदीप, डा धनश्याम ठाकुर, डा अनरूही, डा विजय लक्ष्मी, डा जेपी मेहता, डा कौशल कुमार,, संदीप रावत, जसवेत सिंह राणा, आशीष पंत, राजेन्द्र भंडारी, रमेश रावत, दिनेश रावत, सोहन पंवार आदि उपस्थित रहे।