woman killed by leopard in Chaubattakhal area

पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत पोखड़ा ब्लाक के ग्राम डबरा में आज सुबह करीब 11 बजे गुलदार ने एक महिला को निवाला बना दिया। गुलदार के हमले के बाद समूचे क्षेत्र में दहशत बन गई है। स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने घटना पर रोष जाहिर करते हुए गुलदार को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पोखड़ा ब्लाक की ग्राम सभा मंझगांव के डबरा गांव में आज सुबह 55 वर्षीय गोदाम्बरी देवी पत्नी ललिता प्रसाद गाँव से कुछ दूरी पर खेत में काम रही थी। इसीबीच घात लगाये बैठे गुलदार ने सुबह करीब 11 बजे महिला पर अचानक हमला कर दिया। और महिला को पास की झांड़ियों तक ले गया और मार दिया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने गुलदार को भगाने का प्रयास भी किया, लेकिन गुलदार इसके बाद भी नहीं भागा। सूचना मिलने के बाद गांव से अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद गुलदार शव को छोड़ झाड़ियों की ओर चला गया। घटना की सूचना वन महकमे को देने के बाद दमदेवल रेंज से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। परन्तु गुस्साये ग्रामीणों ने वन महकमे की टीम को शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि गुलदार को पहले नरभक्षी घोषित कर यहां शूटर तैनात किए जाए। ग्रामीणों के रोष को देखते हुए रेंजर ने डीएफओ को मौके से ही पत्र भी भेजा।

हालाँकि करीब चार घंटे बाद ही गुलदार को नरभक्षी घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों का आक्रोश आखिर रंग ला ही गया। अमूमन गुलदार को नरभक्षी घोषित करने में काफी समय लग जाता है कम से कम एक दिन तो लगता ही है। आदेश में कहा गया है कि पहले गुलदार को पिंजरा लगाते हुए या ट्रैकुाइज कर पकड़ने का प्रयास किया जाए। यदि ऐसा न हो पाए तो ही उसे शूट किया जाए। पोखड़ा ब्लाक में गुलदार एक बार फिर सक्रिय हो गया।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल : महिला को निवाला बनाने वाली मादा गुलदार को कुछ ही घंटों में शिकारी ने किया ढेर