hunter-killed-leopard

पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल तहसील के अंतर्गत पोखड़ा ब्लाक के ग्राम डबरा में आज सुबह करीब 10:30 बजे 55 वर्षीय महिला गोदम्बरी देवी को निवाला बनाने वाली मादा गुलदार को रात होते ही वन विभाग द्वारा तैनात शिकारी ने मार गिराया। आदमखोर मादा गुलदार ने जिस जगह पर महिला को मारा था उस जगह पर रात करीब 8 बजे दुबारा शिकार की तलाश में आई। जिस पर लगाकर बैठे शिकारी नहीं मादा गुलदार का काम तमाम कर दिया। महिला को मारने के बाद गुलदार गांव के पास ही मंडरा गई थी जिससे ग्रामीणों में भय भी बना हुआ था। बता दें कि इस घटना से आक्रोषित ग्रामीणों के दबाव में आज शाम को मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक जेएस सुहाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने संबंधी आदेश जारी किए थे। आदेश में कहा गया था कि पहले गुलदार को पिंजरा लगाते हुए या ट्रैकुाइज कर पकड़ने का प्रयास किया जाए। यदि ऐसा न हो पाए तो ही उसे शूट किया जाए। इसके साथ ही गाँव में शिकारी तैनात कर दिया गया था। और जैसे ही गुलदार शिकार की तलाश में उस जगह पर दुबारा आई, शिकारी की गोली ने उसका काम तमाम कर दिया।

यह भी पढ़ें:

पौड़ी गढ़वाल: खेत में काम कर रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, गुलदार को नरभक्षी घोषित किया