bulero-khayi-me-giri

पिथौरागढ़: उत्तराखण्ड से एक बार फिर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर आ रही है। प्राप्त सूचना के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी तहसील क्षेत्र में बागेश्वर जिले की सीमा से लगे कपकोट-सामा-तेजम मार्ग में मसूरीकाठा के पास सवारियों से भरी एक बोलेरो गाडी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

बताया जा रहा है कि वोलेरो में चालक सहित कुल चार लोग सवार थे। इस हादसे में सूरज पुत्र केदार सिंह (12) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक रमेश राम (42) निवासी की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते ही मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य सवार रमेश राम पुत्र प्रेम राम (32), मसूरी कांठा और कविता पुत्री केदार सिंह (17) घायल हो गए हैं। घायलों को तेजम चिकित्सालय में भर्ती किया है। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

सूचना के अनुसार वीरवार सुबह होकरा से तेजम की तरफ जा रहा बोलेरो वाहन संख्या UK 05 0336 मसूरीकाठा के पास अचानक अनियंत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। सूरज पुत्र केदार सिंह (12) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक रमेश राम (42) निवासी की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते ही मौत हो गई। इसके अलावा दो अन्य सवार रमेश राम पुत्र प्रेम राम (32), मसूरी कांठा और कविता पुत्री केदार सिंह (17) घायल हो गए हैं।

हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को खाई से बाहर निकाला। और स्थानीय तेजम अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर घायल चालक रमेश राम और कविता को तेजम अस्पताल से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया है।