उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पिथौरागढ़ पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 26 लोगों 1 करोड़ 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को दिल्ली के छतरपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम रखा था। आरोपी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, इसलिए पुलिस को आरोपी को दबोचने में समय लगा। फिलहाल आरोपी के दो अन्य साथी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 15 जुलाई 2023 को जगदीश चंद्र निवासी बजेटी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि धनेश लोहिया पुत्र स्व. पूरन राम, सोनी लोहिया पुत्री स्व. पूरन राम व पंकज ने सात लोगों से डाक विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लगभग 59 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की। पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर धारा 420 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया।
इस दौरान पुलिस ने जांच की तो धीरे-धीरे कई परतें खुलती गई। पुलिस की जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों ने 7 लोगों से नहीं, बल्कि कुल 26 लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर 1 करोड़ 54 लाख 44 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। इस संबंध में थाना जाजरदेवल और थाना जौलजीबी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को साइबर सेल व फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट की मदद से पंकज सिंह सामंत पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी बपरौला छतरपुर दिल्ली को छतरपुर से ही गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। पंकज सिंह ही उक्त मामले में मुख्य आरोपी है।