Accused who made video of woman while bathing arrested in Satpuli

Satpuli News:  पौड़ी पुलिस ने सतपुली की एक महिला का अश्लील वीडियो बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पहले महिला का नहाते समय वीडियो बनाया, फिर वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप करता रहा। इससे परेशान होकर महिला ने सतपुली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद आज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से ही महिला को जानता था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतपुली निवासी महिला ने बीती 16 मई को सतपुली थाने में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि मोहल्ले के रहने वाले इमरान पुत्र अब्दुल वाहिद ने बाथरूम में नहाते समय चुपके से उसकी अश्लील वीडियो बना ली। जिसके बाद इमरान ने मौका पाकर उसे उसकी नहाते हुए वीडियो दिखाई। जिसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस वीडियो के आधार पर इमरान ने उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जिसका उसने विरोध किया तो इमरान ने उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। जिससे महिला काफी घबरा गई। ऐसे में आरोपी इमरान वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके पति की गैरमौजूदगी में महिला का रेप करता रहा। आरोपी ने कई बार उसकी इज्जत लूटी। आखिरकार महिला ने तंग आकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

महिला की शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर सतपुली थाने में मु.अ.सं. 20/2024 धारा 376, 354 (ग) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने महिला संबंधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सतपुली के नेतृत्व में टीम गठित की। जिसके बाद पुलिस टीम ने गुरुवार को आरोपी युवक को नयार पुल के समीप पौड़ी रोड़, सतपुली से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक प्रियंका नेगी, व हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे।