Yamuna Authority Residential Plot Scheme

YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। यमुना प्राधिकरण नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 30 मीटर के छह हजार से अधिक भूखंडों की स्कीम निकालने की तैयारी कर रहा है। 30 मीटर भूखंड पर ढाई मंजिल तक मकान बनाया जा सकेगा। इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। ये भूखंड एयरपोर्ट के नजदीक सेक्टर-18 और 20 आवासीय सेक्टर में होंगे।

साढ़े सात लाख रुपये होगी प्लाट की कीमत

यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-18 और 20 यमुना सिटी के आवासीय क्षेत्र हैं। ये एक्सप्रेसवे के किनारे होने के साथ ही एयरपोर्ट के काफी नजदीक हैं। हर वर्ग एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहा है। प्राधिकरण ने ऐसे में अर्थिक रूप से कमजोर लोगों का सपना साकार करने के लिए यह योजना बनाई है। प्राधिकरण इन दोनों सेक्टरों में 30 मीटर के 6500 प्लॉट पर स्कीम निकालेगा। इन भूखंडों की कीमत केवल साढ़े सात लाख रुपये होगी। भूखंड का क्षेत्रफल छोटा होने के कारण आवंटी को ढाई मंजिल तक घर बनाने की इजाजत दी जाएगी। मकान के नक्शे प्राधिकरण पास करेगा।

मकानों के नक्शे पास होंगे ,ढाई मंजिल तक बना सकेंगे

प्राधिकरण के अनुसार भूखंड का क्षेत्रफल छोटा होने के कारण आवंटी को ढाई मंजिल तक घर बनाने की इजाजत दी जाएगी। मकान के नक्शे प्राधिकरण पास करेगा। मकानों के नक्शे एक तरह के ही होंगे, ताकि सेक्टर देखने में सुंदर लगे। भूखंड योजना में नौ व 12 मीटर की सड़क बनाई जाएगी, जिससे की लोगों को यातायात में दिक्कत न हो।  स्कीम के तहत आवेदन करने वालों के लिए नियम बनेंगे। सिर्फ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए जल्द ही गाइडलाइन भी जारी कर दी जाएगी।

मूलभूत सुविधाएं विकसित होंगी

सेक्टरों में पार्क, स्कूल, अस्पताल, बैंक आदि सभी मूलभूत सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। वहीं सेक्टर-18 व 20 में 300 से लेकर चार हजार मीटर तक के 482 भूखंडों की भी स्कीम निकाली जाएगी। इसके अलावा प्राधिकरण 60, 90 और 120 मीटर भूखंड की स्कीम निकालने का प्लान भी तैयार हो गया है। जून में आचार संहिता हटने के बाद सभी स्कीम को लांच कर दिया जाएगा।

मध्यम वर्ग और अमीरों के लिए बड़े आवासीय भूखंडों की भी योजना आएगी

छोटे प्लॉटों के साथ प्राधिकरण सेक्टर-18 और 20 में 300 से लेकर चार हजार मीटर तक के 482 प्लॉटों पर भी स्कीम निकाली जाएगी। काफी समय से लोग आवासीय प्लॉट को लेकर मांग उठा रहे थे। इसके अलावा प्राधिकरण का 60, 90 और 120 मीटर प्लॉट की स्कीम निकालने का प्लान भी तैयार हो गया है। जून में आचार संहिता हटने के बाद सभी स्कीम को लॉन्च कर दिया जाएगा। इन दोनों सेक्टरों में बिजली की लाइन, पार्क, सीवर, पानी समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा चुकी हैं। नक्शा पास कराकर लोगों ने यहां घरों का निर्माण भी शुरू करा दिया है।

अगले माह ई नीलामी से होगा प्लॉटों का होगा आवंटन

यमुना प्राधिकरण ने लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले संस्थागत, कामर्शियल, फ्यूल स्टेशन, होटल, मैरिज होम आदि की प्लॉट योजना निकाली थी। चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इन योजनाओं की ई नीलामी नहीं हो पाई है। प्राधिकरण ने जून में ई नीलामी का कार्यक्रम तय कर दिया है। सभी प्लॉटों का आवंटन ई नीलामी के आधार पर किया जाएगा।

यमुना सिटी में चार नई टाउनशिप बसाई जाएंगी, 30 हजार नए घर बनेंगे

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) अगले महीने सेक्टर-22डी में चार नई टाउनशिप बसाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए बड़े भूखंडों का आवंटन बिल्डरों को किया जाएगा। यह आवंटन ग्रुप हाउसिंग स्कीम के नियमों के तहत होगा। इसके अलावा आवासीय, संस्थागत एवं कॉमर्शियल के छह हजार से अधिक प्लॉटों की स्कीम भी जून में निकाली जाएगी।

बुधवार को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शहर के सेक्टर-22डी में 4 टाउनशिप बसाने के लिए बिल्डरों को भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। भूखंडों का आवंटन ग्रुप हाउसिंग स्कीम के नियमों के तहत होगा।

डॉ. सिंह ने बताया कि पहला भूखंड 25 एकड़ का है। दूसरा भूखंड 48 एकड़ का है। तीसरा भूखंड 33.6 एकड़ का है और चौथा भूखंड 55.5 एकड़ का है। इस प्रकार इस स्कीम के तहत कुल 172 एकड़ जमीन का आवंटन किया जाएगा। यह आवंटन नई नीति के तहत होगा। बिल्डरों को उच्चतम बोली के आधार पर जमीन दी जाएगी।

30 हजार फ्लैट बनेंगे

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि इन 4 टाउनशिप में करीब 30,000 नई आवासीय यूनिट बनेंगी। इससे यमुना सिटी में आवासीय गतिविधियां तेजी से बढ़ेंगी। सेक्टर-22डी नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बेहद निकट स्थित है। इस सेक्टर की कनेक्टिविटी भी बहुत अच्छी है।

करीब 40,000 परिवारों को मिलेगा आवास

सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा कि यह तीन आवासीय योजनाएं यमुना सिटी के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगी। इन योजनाओं से करीब 40,000 परिवारों को आवासीय सुविधा मिलेगी। साथ ही इससे यहां निवेश और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।

निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

विशेषज्ञों के अनुसार इतने बड़े प्रोजेक्ट से निर्माण गतिविधियां बढ़ेंगी। साथ ही सेवा क्षेत्र में भी लोगों को नौकरियां मिलेंगी। इससे इलाके में व्यापक विकास संभव होगा। इसके लिए सुदृढ़ बुनियादी ढांचे की भी

8 नर्सिंग होम और 5 अस्पताल भी बनेंगे

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास 8 नर्सिंग होम और 5 अस्पताल बनाए जाएंगे। यह स्कीम यमुना विकास प्राधिकरण आगामी जून 2024 में ही लेकर आएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास स्वास्थ्य से जुड़ी कोई कमी नहीं होगी। यहां पर पांच अस्पताल और 8 नर्सिंग होम बनाए जाएंगे। इसको लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने अपनी तैयारी को लेकर ब्यौरा पेश किया है।

कहां पर बनेंगे नर्सिंग होम और अस्पताल

डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि 2000-2000 के 8 प्लॉट नर्सिंग होम के होंगे। इसके अलावा 5 प्लॉट अस्पताल के लिए आवंटित किए जाएंगे। यह सभी यमुना सिटी के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में विकसित किए जाएंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास रहने वाले और कारोबार करने वाले लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या नहीं होगी। सब कुछ आसपास मिलेगा और इससे काफी राहत मिलेगी।