राजीव गांधी इंटरनेनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में बृहस्पतिवार को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले गए आखरी टी-20 मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। वह नजीबुल्लाह जादरान का विकेट लेते ही 500 विकेट और 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर बन गए हैं। पहले स्थान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी व दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के महान ऑलराउंडर जैक कैलिस हैं। शाकिब ने अपने 302वें मैच में जादरान को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया। वह इस मैच से पहले तक 51 टेस्ट मैच में 188, 185 वन-डे मैच में 235 व 64 टी-20 मैच में 76 विकेट ले चुके थे। कल खेले गए तीसरे और आखरी टी-20 मुकाबले मे भी अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 1 रन से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20    ओवरों मे 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाये, जवाब मे बांग्लादेश की टीम केवल 144 रन ही बना सकी। 19 वें ओवर तक बांग्लादेश की टीम मजबूत स्थिति मे लग रही थी, और आखिरी ओवर मे उसे जीत के लिए केवल 8 रनों की आवश्यकता थी। परन्तु वर्तमान मे दुनिया के नम्बर 1 गेंदबाज राशिद खान ने आखिरी ओवर मे केवल 6 रन देकर अपनी टीम को 1 रन से रोमांचक जीत दिला दी। इसके साथ ही अफगानिस्तान यह श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली। अंतिम मैच में पहुंचे 16 हजार दर्शक से भी अधिक दर्शक पहुंचे थे। मैदान में डीजे की व्यवस्था की गई थी। हर चौके-छक्के पर बजने वाले गानों पर दर्शक जमकर थिरकते हुए दिखाई दिए। आईएलएफएस के उपाध्यक्ष श्रीधर ने कहा कि सिरीज में काफी अच्छा रेस्पन्स मिला। आगे होने वाले में और अच्छा होने की उम्मीद है।