नोएडा सेक्टर 123 मे बन रहे ग्राउंड के विरोध में आज सर्फाबाद के युवाओं ने नोएडा अथॉरिटी के चेयरमैन आलोक टंडन का पुतला फूंका. युवाओं का कहना था कि यहाँ पर किसी भी कीमत पर डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा, चाहे हमें इसके लिए कुछ भी करना पड़े। पतला फूंकने वालों मे दीपू यादव, सचिन यादव, संदीप यादव, पवन यादव, लकी यादव, जितेन यादव, राहुल यादव, कपिल यादव, टीटू यादव, प्रसाद यादव, विशाल यादव, संजीव यादव आदि कई युवा थे।
इसके आलावा डंपिंग ग्राउंड के विरोध मे चल रही पंचायत को अपना समर्थन देने के लिए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद यादव पृथला गांव के बारात घर पहुचे। पंचायत मे आने से पहले केशव यादव जेल में बंद युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव समेत 23 लोगों से मिलने जेल पहुचे। पंचायत को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार ने तानाशाही रवैया अपना कर यहा घनी आबादी में डंपिंग ग्राउंड बनाने का निर्णय लिया है। डंपिंग ग्राउंड बनने से यहाँ आस-पास बीमारिया फैल जाएंगी। युवा कांग्रेस इसका कड़े शब्दों में विरोध करती है, हमारे युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर की समस्त टीम लगातार इस धरने पर रहेगी। पंचायत मे दीपक चोटीवाला ,पुरुषोत्तम नागर ,शोपाल सिंह ,कृपा राम शर्मा,यूगांश राणा ,सागर शर्मा ,राजेश अवाना, सूबे यादव ,जयवीर प्रधान ,उदल यादव ,प्रमोद शर्मा ,अशोक शर्मा ,रामकुमार तंवर, नंद किशोर वर्मा ,लाला नागर ,सूरज धामा, अरुण नागर ,बेगराज धामा ,राहुल नागर ,आदि उपस्थित रहे।