poison

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जनपद से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है. जहाँ एक व्यक्ति ने बेरोजगारी से तंग और पत्नी की बेरुखी से परेशान होकर अपने तीन बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर गटक लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक भिकियासैंण तहसील के सराईखेत गाँव में गुरुवार रात या फिर शुक्रवार तड़के महिपाल सिंह (40) ने अपने बड़े बेटे हर्षपाल (13), यशपाल (12) और 9 साल की बेटी हिमांशी को जहर पिलाकर खुद भी जहर पी लिया। यही नहीं उक्त शख्स ने इससे पहले अपने दो बैलों को भी जहर खिला दिया था. जिनकी मौत हो चुकी है.

बताया जा रहा है कि महिपाल पहले दिल्ली में नौकरी करता था, परन्तु लॉकडाउन में नौकरी चले जाने के कारण वह परिवार को लेकर गाँव आ गया था. और गांव में खेतीबाड़ी कर रहा था। परन्तु खेतीबाड़ी में गुजारा नहीं होने से उसकी पत्नी कुछ दिन पहले दिल्ली चली गई थी। पत्नी के अलग रहने और अपनी बेरोजगारी से परेशान महिपाल पिछले कुछ दिनों से अवसाद में था।

आज सुबह घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण चारों लोगों को उपचार के लिए रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय लाए। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चारों को बेस अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। हल्द्वानी में चारों का इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है। डोक्टरों के मुताबिक तीनों बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है, जबकि अभी भी महिपाल की हालत नाजुक बनी हुई है।