Agniveer Recruitment will start in Kotdwar from August 19

Agniveer Recruitment 2022: अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर पौड़ी के डीएम ने सभी रेखीय विभागों की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने संबंधित अफसरों को निर्देश दिए कि इस भर्ती रैली की तैयारियों को लेकर 8 अगस्त तक प्लान तैयार रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों को दलालों से बचाने के लिए डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने पुलिस अफसरों को खुफिया टीमें तैयार करने को कहा है। केंद्र पर भर्ती प्रक्रिया 19 अगस्त को सुबह 3 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को भर्ती स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने को कहा।

जिलाधिकारी ने शुक्रवार को अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि आगामी 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार चलने वाली इस भर्ती रैली में गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। भर्ती रैली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल चाहिए तो इसकी रिपोर्ट दे दी जाए ताकि शासन स्तर से वार्ता कर समय पुलिस बल उपलब्ध हो सके। डीएम ने कहा कि अगले सप्ताह एसएसपी, भर्ती के नोडल अधिकारी और वह स्वयं भर्ती स्थल का निरीक्षण करेंगे। भर्ती के दौरान यातायात बाधित न हो इसके लिए पुलिस पुख्ता रूट डायवर्जन प्लान तैयार करेगी। पुलिस अफसरों ने बताया कि दो दिन के भीतर आर्मी अफसरों के साथ भर्ती स्थल का निरीक्षण कर स्थिति साफ कर दी जाएगी। लोनिवि को भर्ती स्थल के अंदर व बाहर की बैरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ लाईट, जनरेटर, लाउड स्पीकर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।

भर्ती के दौरान 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। सीएमओ 3 शिफ्टों के लिए 3 टीम बनाते हुए कार्मिकों की तैनाती करते हुए रिपोर्ट दे दे। डीएम ने नगर आयुक्त कोटद्वार को निर्देश दिए कि भर्ती स्थल पर कम से कम 10 मोबाइल शौचालय व 10 कच्चे व स्थाई शौचालय की व्यवस्था के साथ ही सफाई कार्मिकों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों को कम दाम पर भोजन के लिए स्वयं सहायता समूहों की मदद लेने को भी कहा। अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच हेतु शिक्षा विभाग के अधिकारियों को 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट में तैनाती की जाएगी। भर्ती के दौरान केंद्र के आसपास स्कूलों का विश्राम गृह के रूप में उपयोग किया जाएगा। ऐसे स्कूलों में शौचालय, पानी, विद्युत, पेयजल की व्यवस्था चाकचौबंद के निर्देश भी दिए।

डीएम ने खाद्य अभिहित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वे भर्ती केंद्र व शहर के सभी होटलों में रेट लिस्ट को चस्पा कराने व साफ-सफाई सहित दुकानदारों की एक सूची बना ले।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एएसपी अनूप काला, लोक निर्माण अधिशासी अभियंता दुगड्डा डीपी सिंह तथा वीसी माध्यम से उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार सीओ कोटद्वार अकरम अली, एसडीओ वन विभाग पूजा पयाल आदि शामिल थे।