देवप्रयाग : ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में  20 सितम्बर को ओंकारानन्द सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में मतदाता जागरूकता अभियान समिति एवं IQAC के तत्वाधान में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अजय सिंह चौहान बीए द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीँ अमीषा चौहान बीए प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान, अनामिका बीएससी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान एवं साक्षी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में मतदान जागरूकता के नोडल अधिकारी डॉ. मो. इलियास, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. सोनिया, डॉ. मो. आदिल, डॉ. रंजू उनियाल, कु. प्रियंका एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।